*संविधान दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम*
आगामी 26 नवंबर, 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर संविधान में निहित्त मूल्यों एवं सिद्धातों के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अपेक्षित है। इस कड़ी में बीएनएमयू के सभी महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी संबंधितों को पत्र प्रेषित किया है।

पत्र में बताया गया है कि इस वर्ष संविधान दिवस का मुख्य विषय है हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान है। इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसके अंतर्गत संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों पर आधारित व्याख्यान, परिचर्चा, बेविनार आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सुबह 11:00 बजे सभी संस्थानों एवं कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाए।













