“बिहार के दो लालों ने एशियन मंच पर लहराया तिरंगा, बिहार बना राष्ट्रीय गौरव का केंद्र”
SUBHEAD / उपशीर्षक
थाईलैंड में आयोजित Hand-to-Hand Open Asian Games में मधेपुरा बिहार के खिलाड़ियों ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
मधेपुरा, बिहार — बिहार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि बिहार के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जो मधेपुरा जिले के विवेक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी से आते हैं—सुभाष कुमार और नरेश कुमार—ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Hand-to-Hand Fighting Sport में राज्य का प्रतिनिधित्व किया और थाईलैंड के पटाया शहर में 14–15 नवंबर को आयोजित Hand to Hand Open Asian Games में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का मान बढ़ाया।

राष्ट्रीय स्तर पर अद्भुत सफलता
हाल ही में भोपाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से 17 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर राज्य की उपलब्धियों में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।
इसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुभाष और नरेश अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए।
थाईलैंड में बिहार की चमक
नरेश कुमार (आयु 10–11 वर्ष, भार वर्ग –50 किग्रा) ने थाईलैंड, उज्बेकिस्तान और रूस के मजबूत खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक 🥇 जीता।
सुभाष कुमार (आयु 14–15 वर्ष, –50 किग्रा) ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए रजत पदक 🥈 अपने नाम किया।
दोनों खिलाड़ियों की यह सफलता बिहार और भारत दोनों के लिए गर्व का क्षण है।

संघ का मार्गदर्शन और संदेश
बिहार हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोर्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री अमन झा ने कहा:
“तीन वर्ष पहले हमने बिहार में इस गेम की शुरुआत की थी और आज यह परिणाम देखकर अपार हर्ष होता है। बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं—उन्हें बस सही मंच और मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
इस अवसर पर हैंड टू हैंड स्पोर्ट्स मधेपुरा के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि इस सफलता ने ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में हौसला भरने का काम किया है, चूंकि बच्चे गरीब मजदूर परिवार के हैं तो भेजने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही,
राहुल कुमार यादव , अध्यक्ष (President – Hand-to-Hand)
तूरबसु, चेयरमैन
श्री विवेक कुमार यादव (Madhepura District Secretary)
इन तीनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उपस्थित न रहते हुए भी संदेश भेजकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विजयी वापसी पर भव्य स्वागत
आठ दिन बाद जब दोनों खिलाड़ी मधेपुरा पहुँचे, तो यहां मालाओं, मिठाइयों, लड्डुओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।
पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया और लोगों ने दोनों बच्चों का हौसला बढ़ाया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
खिलाड़ियों का स्वागत करने और उन्हें सम्मानित करने हेतु निम्न विशेष अतिथि उपस्थित रहे कुमारी विनीता भारती, गुलशन कुमार, आनंद आशीष, निशांत, निखिल, पुरुषोत्तम, विभाष, स्वाति, अमनदीप, दीपक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर और मिठाई/लड्डू खिलाकर सम्मानित किया तथा आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँ दीं।













