एकता मार्च के आयोजन पर विचार-विमर्श
माय भारत, मधेपुरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में आने वाले दिनों में भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में 20 नवंबर, 2025 (गुरुवार) को माय भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने आपस में विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर समन्वयक ने उपनिरीक्षक का पुष्पगुच्छ एवं गाँधी-विमर्श पुस्तक भेंट किया।














