18 नवंबर, 2025 (मंगलवार) को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो.बी.एस.झा ने दीप प्रज्वलन और वॉलीबॉल कोर्ट पर सर्विस के साथ किया । उनके साथ कुलसचिव प्रो.अशोक कुमार ठाकुर, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो.अबुल फज़ल, उप निदेशक डॉ.जैनेन्द्र कुमार और प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे। प्राचार्य के द्वारा सभी अतिथियों का शॉल और माला के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा टीपी कॉलेज, मधेपुरा और बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का ध्वज भी फहराया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले विश्वविद्यालय का कुल गीत और राष्ट्रगान भी गाया गया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. बी.एस.झा ने कहा कि पिछले साल से हमलोग खेल के ऊपर भी विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं। खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेलेंगे तो विश्वविद्यालय की तरफ से संसाधन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कुलसचिव प्रो.अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि जल्द ही उत्तरी परिसर के खेल मैदान की घेराबंदी की जाएगी ताकि वहाँ सुचारु रूप से खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो सके।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.(मो.) अबुल फज़ल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमलोग उसकी तैयारी कर रहे हैं।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि टीपी कॉलेज खेल के आयोजन में सदैव आगे रहा है।
चयनकर्ता के रूप में डॉ. विनय कुमार विश्व कर्मा और डॉ. राम प्रकाश कुमार मैदान में मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका प्रदीप कुमार और अनिल कुमार राज ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने किया।

पहला मैच एम एल टी कॉलेज सहरसा और बीएस कॉलेज सुपौल के बीच खेला गया जिसमें बीएसएस कॉलेज सुपौल की टीम विजयी रही।
इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा, मिथिलेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मिंटू कुमार मेनन, डॉ. भारती कुमारी, डॉ. आशुतोष कुमार झा, डॉ. अशोक कुमार अकेला, उत्तम प्रसाद यादव, मनीष कुमार, सुप्रिया सुमन, मो. हामिद रजा, रानी, पीटीआई नंदन कुमार भारती, पूर्व पीटीआई रामकृष्ण यादव, भानु कुमार, प्रियरंजन इत्यादि उपस्थित रहे।














