भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् द्वारा विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न होने बाद एक बार फिर से खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत होने जा रही है। कुलपति प्रो. बी.एस. झा के आदेशानुसार आज से टीपी कॉलेज, मधेपुरा में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला और पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हो रही है।
प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर टीपी कॉलेज, मधेपुरा में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। सभी कॉलेजों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, पीटीआई नंदन कुमार भारती, सेवानिवृत पीटीआई रामकृष्ण यादव, हामिद रजा, सिकंदर गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

जानकारी देते क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक प्रो. अबुल फज़ल और उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि इसके बाद 25 नवंबर को आरएम कॉलेज, सहरसा में विजुअल आर्ट्स प्रतियोगिता, 2, 3 और 4 दिसम्बर को पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 8 और 9 दिसंबर को रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा में डांस एंड म्यूजिक प्रतियोगिता, 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता एवं 19 और 20 दिसंबर को एम एल टी कॉलेज, सहरसा में थियेटरिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस संबंध में आयोजक महाविद्यालयों को पत्र जारी किया जा रहा है।
इससे पहले इस साल शतरंज, टेबल टेनिस, लिटरेरी इवेंट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, कबड्डी, हॉकी और फुटबॉल में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है।
अंतर महाविद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बाद भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम ईस्ट जोन अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भी जाएगी। कुलपति प्रो. बी.एस. झा के निर्देशन में इसकी तैयारी भी चल रही है।














