*भारत को विकसित बनाने में होगी युवाओं की महती भूमिका : कुलपति*
भारत सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में युवाओं की महती भूमिका है। यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कही। वे शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में युवा संसद जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे।

कुलपति ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विगत कुछ वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह युवाओं के लिए अपने विचारों एवं सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इन्हीं युवाओं के बीच से आने वाले दिनों में देश को सक्षम नेतृत्व मिलेगा।

*कोसी क्षेत्र के युवाओं में हैं काफी प्रतिभाएं*
कुलपति ने कहा कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभाएं हैंं। बस आवश्यकता है कि हम उन्हें समुचित मार्गदर्शन दें और उनकी शक्ति को सकारात्मक दिशा दें। सभी गतिविधियों में युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
कुलपति ने सभी प्रधानाचार्यों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने स्तर से युवा संसद कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें। इस बात की हरसंभव कोशिश की जाए कि हमारे विश्वविद्यालय का बेहतर प्रदर्शन हो। उन्होंने सभी युवाओं से भी अपील की है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर कर भाग लें।
*मिली हैं कई उपलब्धियां*
कुलपति ने कहा कि विगत कुछ दिनों से एनएसएस की गतिविधियां बढ़ी हैं। इससे हमें कई उपलब्धियां भी मिली हैं।हमारे दो विद्यार्थी अभी ग्वालियर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रहे हैं। आगे तीन विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले साहसिक शिविर और पांच विद्यार्थी असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं।

कुलपति ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय के प्रत्येक इकाई में कम-से-कम एक सौ विद्यार्थियों का माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कराएं। पंजीयन कराने वाले को ही सरकारी अनुदान मिलेगा। यदि माय भारत पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराएंगे, तो एनएसएस को वापस ले लिया जाएगा। एनएसएस के पैसे का सही से हिसाब रखा जाए।विश्वविद्यालय के हिस्से की राशि अविलंब भेजी जाए।
उन्होंने कहा कि एनएसएस का बोर्ड और स्लोगन आदि लगाया जाए। विश्वविद्यालय के पत्र का समय पर अनुपालन किया जाए। एनएसएस की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाए और उसकी रिपोर्ट भी भेजी जाए।

*माय भारत पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य*
एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। ‘माई भारत पोर्टल पर जाकर ‘मेगा इवेंट अनुभाग के अंतर्गत ‘मोर व्यूज’ विकल्प में अपने जिले का चयन कर आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि अगले सत्र से एनएसएस पाठ्यक्रम में शामिल हो गया है। अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों को एनएसएस से जोड़ा जाए।
*दो जिले में होगा कार्यक्रम*
अतिथियों का स्वागत करते हुए इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि विकसित भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनएसएस द्वारा सहरसा एवं सुपौल जिलों में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन होना है। हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इसमें अपने विद्यार्थियों की सर्वोत्तम भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस प्रतिभागी बिहार विधानसभा, पटना में अपनी प्रस्तुति देंगे। राज्य स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागियों को भारत की संसद में जाकर अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू के कुलपति स्वयं युवा संसद कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। युवाओं से अपील है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें और इस क्षेत्र का नाम रौशन करें।
इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।












