*31 अक्टूबर तक चलेगी विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता*
माय भारत पोर्टल एवं माय गवर्मेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व और अपनी प्रतिभा का मंच देना है। इसलिए सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार करें और अपने-अपने विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि क्विज सभी में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके जगह-जगह पोस्टर-बैनर चिपकाया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।













