Search
Close this search box.

कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित*

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (भीवीवाईएलडी)- 2026 में बीएनएमयू, मधेपुरा की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित के उद्देश्य से शनिवार को कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में एक ऑफलाइन- ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष *2047* तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसमें देश के सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को निदेशित किया कि विकसित भारत से जुड़े सभी कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए और इनमें अधिकाधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि भीवीवाईएलडी में बिहार के लिए एक लाख पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सभी प्रमुख जगहों पर बैनर, होर्डिंग एवं पोस्टर प्रदर्शित किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग क्विज प्रतियोगिता एक सितम्बर से शुरू हुई है और 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इससे 15-29 वर्ष के युवा क्विज में भाग लेने के पश्चात तत्काल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

वित्तीय परामर्शी चतुर किस्कू, कुलानुशासक डॉ. इम्तियाज अंजूम ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की महती भागीदारी है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा की छुट्टी के दौरान भी विभिन्न छात्रावासों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, मनोवैज्ञानिक विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र और विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

READ MORE