10 जनवरी, 2025 को स्थापना दिवस कार्यक्रम
——–
मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस शुक्रवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक परिसर स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बीएनएमयू के मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार मल्लिक, वित्तीय परामर्शी चतुर किस्कू, डीएसडब्ल्यू डाॅ. अशोक कुमार सिंह, सीसीडीसी डाॅ इम्तियाज अंजुम, विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, उपकुलसचिव स्थापना डाॅ. विवेक कुमार, उपकुलसचिव (परीक्षा) डाॅ. उपेंद्र प्रसाद यादव, परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार पोद्दार, कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।