Search
Close this search box.

Bharat दिनांक 13.03.2024 को सानंद, गुजरात एवं मोरीगाँव, असम में OSAT सुविधा की आधारशीला रखे जाने से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालयों / उच्च शिक्षा संस्थानों को भारत सेमी कंडक्टर मिशन एवं भारत Techade पर केन्द्रित स्वयं कार्यक्रम तैयार कर उक्त तिथि को पूर्वा० 09.30 बजे से शुरू करने के साथ ही पूर्वा. 10.30 बजे के बीच निर्धारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के साथ ही प्रातः 11.30 बजे तक और उसके बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम में लाइव भाग लेने का अनुरोध किया गया है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिनांक 11.03.2024 से प्राप्त पत्र द्वारा भारत सेमी कंडक्टर मिशन के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 13.03.2024 को सानंद, गुजरात एवं मोरीगाँव, असम में OSAT सुविधा की आधारशीला रखे जाने से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालयों / उच्च शिक्षा संस्थानों को भारत सेमी कंडक्टर मिशन एवं भारत Techade पर केन्द्रित स्वयं कार्यक्रम तैयार कर उक्त तिथि को पूर्वा० 09.30 बजे से शुरू करने के साथ ही पूर्वा. 10.30 बजे के बीच निर्धारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के साथ ही प्रातः 11.30 बजे तक और उसके बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम में लाइव भाग लेने का अनुरोध किया गया है। संबंधित कार्यक्रम का लिंक प्रधानमंत्री का यूटयूब चैनेल (@Narendra Modi) पर लाइव रहेगा।

अतः उक्त प्रासंगिक पत्र को भेजते हुए अनुरोध है कि उक्त निधारित तिथि एवं समय पर विषयांकित तथ्यों/ तैयारियों के साथ निर्धारित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय / संस्थान एवं छात्रों के साथ भाग लेना सुनिश्चित किया जाय। अनु०-यथोका ।

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।