Search
Close this search box.

ICPR व्याख्यान-माला का आयोजन 19 दिसंबर, 2023 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

व्याख्यान-माला का आयोजन आज*
दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित व्याख्यान-माला का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत चार व्याख्यान आयोजित होगा। प्रथम व्याख्यान सामाजिक परिवर्तन एवं राष्ट्र-निर्माण (प्रो. मनोज कुमार) विषय पर आयोजित हुआ। द्वितीय व्याख्यान प्रौद्योगिकी दर्शन (प्रो. विजय कुमार) विषय पर आयोजित हुआ। तृतीय भारतीय संस्कृति में निहित नैतिक मूल्य (प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी) और चतुर्थ व्याख्यान पर्यावरण-नैतिकता (प्रो. नरेश प्रसाद तिवारी) विषय पर सुनिश्चित है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, स्वागत भाषण मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष शंकर कुमार मिश्र, संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार करेंगे।

*ऑनलाइन आयोजन*
(19 दिसंबर, 2023)
—————-
लिंक- https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb

पू. 10:30-पू.11:00 – सामाजिक परिवर्तन एवं राष्ट्र-निर्माण -प्रो. मनोज कुमार

पू.11:00-पू.11:30 – प्रौद्योगिकी दर्शन -प्रो. विजय कुमार

पू.11:30-अ.12:00 – भारतीय संस्कृति में निहित नैतिक मूल्य-प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी

अ.12:00-अ.12:30- पर्यावरण- नैतिकता-प्रो. एन. पी. तिवारी

अ.12:30-अ.01:30 – प्रश्नोत्तर

सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में जुड़ने का कष्ट किया जाए।

कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित होगा।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।