BNMU राष्ट्रीय सेमिनार का विस्तृत कार्यक्रम जारी

*राष्ट्रीय सेमिनार का विस्तृत कार्यक्रम जारी*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के सौजन्य से सोमवार एवं मंगलवार को एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित है। राष्ट्रवाद : कल, आज और कल विषयक इस सेमिनार की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

*कार्यों का विभाजन*
प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने बताया कि सेमिनार की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के बीच कार्यों का विभाजन कर दिया गया है और विशेष रूप से एनसीसी कैडेट्स को अलग-अलग कार्यों में लगाया गया है।

*एनसीसी कैडेट्स करेंगे अगुवानी*

आयोजन सचिव डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में सोमवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा के बैंड के साथ अतिथियों की अगुवानी की जाएगी। तदुपरांत संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। अतिथियों द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी एवं चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। अतिथियों का मंच ग्रहण के बाद वंदना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत होगी।अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के प्रथम भाग में पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी स्वागत भाषण देंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो. आभा सिंह एवं मुख्य अतिथि प्रो. रमेशचन्द्र सिन्हा और उद्घाटनकर्ता पद्मश्री प्रो. रामजी सिंह का संबोधन होगा।

*स्मारिका एवं पुस्तक का होगा लोकार्पण*

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के दूसरे भाग में सेमिनार की स्मारिका तथा अधिनीतिशास्त्र : एक सामान्य परिचय पुस्तक का लोकार्पण होगा। अंत में कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण अध्यक्षीय अभिभाषण देंगे और प्रधानाचार्य प्रो. के. पी. यादव धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। राष्ट्रगान जन-गण-मन के सामूहिक गायन के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि भोजनावकाश के बाद
प्रथम सत्र (ऑनलाइन) में डाॅ. गोविंद शरण (नेपाल), प्रो. राजकुमारी सिन्हा (राँची), जयती कपूर (मुम्बई) एवं डाॅ. जटाशंकर (प्रयागराज) का व्याख्यान होगा।

*प्रतिभागियों को भी मिलेगा अवसर*

उन्होंने बताया कि द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों द्वारा ऑफलाइन प्रस्तुति होगी। इस सत्र में प्रो. विजय कुमार (भागलपुर) एवं डाॅ. वीणा कुमारी (मधेपुरा) अध्यक्ष और डाॅ. मुकेश कुमार चौरसिया (पटना) समन्वयक होंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन तृतीय सत्र (ऑनलाइन) में डाॅ. आलोक टंडन (हरदोई), प्रो. सुशीम दुबे (नालंदा) एवं प्रो. सुधीर कुमार सिंह (नई दिल्ली) का व्याख्यान होगा। चतुर्थ सत्र में प्रतिभागियों कावऑफलाइन पत्र-वाचन होगा। इसमें प्रो. एम. आई. रहमान (मधेपुरा) एवं डाॅ. अफाक हासमी (दरभंगा) अध्यक्ष और डाॅ. प्रत्यक्षा राज (सहरसा) समन्वयक होंगी।

*राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान के साथ होगा समापन*

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में समापन सत्र होगा। इसमें विशिष्ट अतिथि प्रो. राज कुमारी सिन्हा (राँची) एवं प्रति कुलपति प्रो. आभा सिंह, मुख्य अतिथि प्रो. जटाशंकर (प्रयागराज) का व्याख्यान होगा। प्रो. रमेशचन्द्र सिन्हा (नई दिल्ली) अध्यक्षीय अभिभाषण और कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण संपूर्ति वक्तव्य देंगे। दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष शोभाकांत कुमार के द्वारा धन्यवादोपरांत राष्ट्रगीत (वंदे मातरम्) एवं राष्ट्रगान (जन-गण-मन) के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम संपन्न होने की घोषणा की जाएगी।

शनिवार को महाविद्यालय में आयोजन समिति के सदस्यों ने एनसीसी कैडेट्स के साथ बैठक की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं आयोजन सचिव के अलावा एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, डाॅ. राजकुमार रजक, शोधार्थी द्वय सारंग तनय एवं सौरभ कुमार चौहान, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, अन्नु कुमारी, हिमांशु कुमार, अजीत, हिमांशु, प्रकाश, नीतीश, सत्यम, अंजनी आदि उपस्थित थे।