Search
Close this search box.

NSS के. पी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

के.पी. महाविद्यालय, मुरलीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में किया किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे और स्वास्थ्य विभाग के युवा क्षेत्रीय निदेशक, बिहार ऐड्स नियंत्रण समिति, पटना के आलोक कुमार सिंह सर के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक करना है।

इस अवसर पर मैथिलि विभागाध्यक्ष महेंद्र मंडल ने कहा कि देश में 65% युवा की आबादी है। युवा ही बेहतर भूमिका राष्ट्र निर्माण में निभा सकता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मात्र किताबी ज्ञान से ही जीवन में सफलता नहीं मिलती है बल्कि छात्रों को जीवन में सफल होने होने में एनएसएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुशांत सिंह ने छात्र छात्राओं को किस तरह एनएसएस व्यक्तित्व विकास में मदद करता है इस विषय पर अपनी जानकारी दी।

इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज की साफ सफाई की गई एवं महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफ़ेसर महेंद्र मंडल, डॉ रविंद्र कुमार डॉक्टर, पंकज शर्मा, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. त्रिदेव निराला, डॉ. राघवेंद्र कुमार, डॉ. दीपक कुमार, संजय कुमार, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ किरण कुमारी, डॉ. रितु रत्नम, डॉ. अमित रंजन, प्रधान सहायक नीरज कुमार निराला, लेखापाल देवाशीष देव, गजेंद्र दास, प्रभाकर मंडल, अभिमन्यु, सिंटू, विकास, मीना देवी, शोभा देवी, एनएसएस के छात्र एवं छात्रा शाहीन, आदिल, सूरज, गुड़िया, विनीत काजल कुमारी आदि उपस्थित थे

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।