BNMU कीर्ति भवन का हुआ उद्घाटन

कीर्ति भवन का हुआ उद्घाटन
==========
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को कीर्ति भवन, शिक्षाशास्त्र विभाग का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण ने किया। उन्होंने कहा कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। इसी महाविद्यालय से हमारे विश्वविद्यालय का भी जन्म हुआ है।

समारोह में मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज में अपना एक उच्च आदर्श प्रस्तुत करें।

विशिष्ट अतिथि डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि टी. पी. काॅलेज मधेपुरा की धरोहर है।

अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने कहा कि महाविद्यालय में बी. एड. का दो यूनिट सुचारू रूप से अध्यापन कार्य चल रहा है। शिक्षाशास्त्र के स्वतंत्र भवन बनने से यहाँ अध्ययन-अध्यापन को और गति मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. उदयकृष्ण ने किया। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य द्वय डाॅ. सुरेश प्रसाद यादव एवं डाॅ. परमानंद यादव, डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, डाॅ. बी. एन. विवेका, डाॅ. राजीव रंजन, डाॅ. वीणा कुमारी, सीनेटर डाॅ. नरेश कुमार, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डाॅ. गजेंद्र कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, डाॅ. सिद्धेश्वर काश्यप, डाॅ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डाॅ. उपेंद्र प्रसाद यादव, अरूण कुमार, डाॅ. विजया कुमारी, दीपक कुमार राणा, खुशबू शुक्ला, डाॅ. प्रकृति, डाॅ. रोहिणी, डाॅ. यास्मीन रसीदी, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, विवेकानंद आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आयोजन में अमित कुमार, सुप्रिया कुमारी, विनित राज, डाॅ. नदीम अहमद अंसारी, डाॅ. कुंदन कुमार सिंह, डाॅ. विकास आनंद, डाॅ. अनीश कुमार, गोविंद कुमार, डाॅ. मिथिलेश कुमार, डाॅ. आशीफ अली आदि ने सहयोग किया।