BNMU 22 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

22 नए असिस्टेंट प्रोफेसर
——
बीएनएमयू में हिन्दी विषय में 22 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में कुलपति डॉ. आर. ‌ ‌के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है‍।

उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों में जैनेंद्र कुमार, कुमार सौरभ, पिंकी कुमारी, शालिनी शुक्ला, सुजीत कुमार वत्स, विकास कुमार सिंह, अनिमा, आर्य सिंधु, धर्मव्रत चौधरी, राम नरेश पासवान, संजीव कुमार सुमन, राजीव कुमार, कुमारी अनामिका, नागेश्वर दास, वीरेंद्र पासवान, उदित नारायण मंडल, प्रियंका कुमारी, पंकज शर्मा, कुमारी अपर्णा, अरमान अंसारी, रश्मि कुमारी, अजीता प्रियदर्शिनी शामिल हैं।

सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अनुशंसित अभ्यर्थियों की 24 मार्च को केन्द्रीय पुस्तकालय में काउंसलिंग संपन्न हुई थी। काउंसिलिंग समिति के सदस्यों में डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह (संयोजक), विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका एवं उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर (सदस्य-सचिव) शामिल थे।

सहित द्वारा अभ्यर्थियों से न्यायिक शपथ-पत्र, असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, आरक्षी अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा ली गई। जिन अभ्यर्थियों के कागजात तैयार नहीं थे, उनको एक सप्ताह का समय दिया गया था।