Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU पूर्व कुलपति के पार्थिव शरीर के दर्शनार्थ उमड़ी भीड़

पूर्व कुलपति के पार्थिव शरीर के दर्शनार्थ उमड़ी भीड़


बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डॉ. जयकृष्ण यादव के पार्थिव शरीर को मंगलवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय एवं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में लाया गया। सभी जगहों पर उनके दर्शनार्थ शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ लगी रही।

कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण ने भी डॉ. यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कुलपति ने कहा कि डॉ. जयकृष्ण यादव वे 14. 08. 1997 से 02. 01. 1998 तक विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।

उन्होंने बताया कि डॉ. यादव टीपी कॉलेज, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी पदाधिकारी और पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में प्रधानाचार्य भी रहे थे। अपनी सेवाकाल के अंतिम वर्षों में उन्हें विश्वविद्यालय की कुलपति के रूप में सेवा का अवसर मिला था। वे अभी भी विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर उसकी शोभा बढ़ाते थे।

डॉ. यादव को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रति कुलपति प्रो. आभा सिंह, कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. गजेन्द्र कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार यादव, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप यादव, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डॉ. ए. के. मल्लिक, बीपी यादव, डॉ. विनोद कुमार यादव, मयंक कुमार आदि उपस्थित थे।