BNMU स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में 23-24 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान : समस्याएं चुनौतियां एवं समाधान विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियां जारी

सेमिनार की तैयारियां जारी

स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में 23-24 अप्रैल को स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान : समस्याएं चुनौतियां एवं समाधान विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है।

बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। इसमें 10 अप्रैल तक प्राप्त शोध सार को स्थान दिया जाएगा। पेजमेकर या वर्ड फार्मेट में टाइप किया गया अधिकतम पांच सौ शब्दों का शोध-सार स्वीकार्य होगा।

उन्होंने बताया कि स्मारिका में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर शोध-सार एवं शोध आलेख प्रकाशित किए जाएंगे। इनमें स्वास्थ्य : समस्याएं एवं चुनौतियां, स्वास्थ्य के प्रमुख मुद्दे, युवाओं की स्वास्थ्य समस्याएं, महिला स्वास्थ्य की मुद्दे, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य, मौसम एवं स्वास्थ्य, एडस : चुनौतियां एवं समाधान, मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं, कोरोना, मनोविज्ञान का इतिहास, तनाव, अवसाद, आत्महत्या, बाल अपराध, परिवार मनोविज्ञान,‌ परिवार में महिलाओं की भूमिका, सूचना प्रौद्योगिकी आदि विषय हैं।

उन्होंने बताया कि सेमिनार के प्रधान संरक्षक कुलपति डॉ. आर. के. पी रमण, संरक्षक प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, सह-संरक्षक भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ के अध्यक्ष डॉ. तारिणीजी और स्वागताध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रसाद यादव होंगे। आयोजन सचिव की जिम्मेदारी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र को दी गई है।

आयोजन समिति में प्रोफेसर निदेशक शैक्षणिक डॉ. एम. आई. रहमान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर. पी. राजेश, एल. एन. एम. एम. कॉलेज, वीरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन प्रसाद, विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के डॉ. आनंद कुमार सिंह, आर. जे. एम. कॉलेज, सहरसा की डॉ. संगीता सिंह, एच. पी. एस. कॉलेज, निर्मली के कुमार गंगेश गुंजन, अतिथि व्याख्याता डॉ. राकेश कुमार के नाम शामिल हैं।