*स्वयंसेवक बनेंगे सिविल डिफेंस वॉरियर*
—
देश की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों का सिविल डिफेंस वॉरियर के रूप में पंजीकृत कराना अनिवार्य है। इस संबंध में केंद्र सरकार के निदेशों के अनुपालनार्थ कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने बीएनएमयू, मधेपुरा में भी इससे संबंधित कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया है। निदेश में बताया गया है कि पंजीकृत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान कर आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, जन-सहायता आदि विषयों में दक्ष किया जाएगा। यह राष्ट्रहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
*सभी स्वयंसेवकों का हो पंजीयन*
कुलपति के निदेश के आलोक में कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल पर सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया है। सुनिश्चित करें कि सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा अपने-अपने संस्थानों में प्रचार-प्रसार किया जाए। बैनर-पोस्टर प्रदर्शित कर तथा जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर आयोजित कर अधिक-से-अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाए।
*विश्वविद्यालय स्तर पर होगा कार्यक्रम*
उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस वॉरियर के रूप में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी। इसमें विषय के विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा।