सेहत संवाद-6 का आयोजन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से संचालित सेहत केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को सेहत संवाद श्रृंखला का छठा संवाद आयोजित किया गया। इसका विषय टायफाइड : कारण एवं निवारण था।

इस अवसर पर इमर्जेंसी मेडिकल यूनिट, पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल, दिल्ली सरकार, दिल्ली के इंचार्ज डॉ. एम. एस. प्रियदर्शी ने कहा कि टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार क्रमशः साल्मोनेला सेरोटाइप्स टाइफी और पैराटाइफी के कारण होने वाली प्रणालीगत, जानलेवा बीमारियां हैं।

उन्होंने बताया कि टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, कमजोरी, पेट में दर्द, सिरदर्द, दस्त या कब्ज, खांसी और भूख न लगना शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार आमतौर पर दूषित भोजन पा पानी के सेवन से फैलता है। शुद्ध भोजन और जल प्रथाओं का पालन करना टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार की रोकथाम में मदद करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। टीकाकरण भी टाइफाइड बुखार की रोकथाम में भी मदद कर सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश प्रसाद यादव ने की। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी सारंग तनय ने किया। अतिथियों का स्वागत दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान ने किया।

इस अवसर पर डॉ. राजीव रंजन,आलोक कुमार, अंकित, माधव कुमार,
मदन गोपाल, प्रतिभा कुमार मनोज ठाकुर, मनोज कुमार, गजेश कुमार, डॉ. आर एस यादव, किरण, प्रशांत कुमार, शमा परवीन, भावेश कुमार, नंदकिशोर, अभिनंदन कुमार, राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, तपेश कुमार, प्रियंका, श्याम प्रिया, तनुज आनंद, अभिनंदन कुमार, लवली झा, सौरभ कुमार, शिव रानी, उजाला झा, शैलेश कुमार, दिवाकर कुमार, आशीष कुमार, मो. गुलाम, सृष्टि जायसवाल, डॉ. रजनीश कुमार, काजल, आर्यन राज, डॉ. अंजु प्रभा, चंदन कुमार,क्षगौरव सिंह, नंदनी कुमारी, मोना कुमारी, राधा, श्वेता, प्रीति, प्रिया, गौरव राज, भानु यादव, सुमति कुमारी, रोजी, आरती , कुमार पल्लवी राय, प्रशांत कुमार, सूरज , कुमार, किशोर, सोनम गुप्ता, मौसम कुमारी, राघव कुमार झा, सोनू भारद्वाज, मोनू रजक, लक्ष्मण, विक्रम कुमार धीरज , नीतिश , सीटीजी , सुरभि भारती, अभिषेक कुमार, अभिलाषा , प्रशांत कुमार, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थे

कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसके अंतर्गत 14-20 दिसंबर, 2023 तक
प्रतिदिन अपराह्न 01 : 30-02 : 30 बजे तक निर्धारित विषय पर संवाद सुनिश्चित है। इसके तहत 14 दिसंबर को रेबीज : कारण एवं निवारण, 15 दिसंबर को हायपरटेंशन : कारण एवं निवारण, 16 दिसंबर को 16 दिसंबर को कब्ज : कारण एवं निवारण और 17 दिसंबर को सिरदर्द एवं माइग्रेन : कारण एवं निवारण, 18 दिसंबर को आघात : कारण एवं निवारण और 19 दिसंबर को टायफाइड : कारण एवं निवारण विषयक संवाद हो चुका है। आगे 20 दिसंबर को आंतज्वर : कारण एवं निवारण विषयक अंतिम संवाद सुनिश्चित है।

डाॅ. शेखर ने बताया कि
मुख्य वक्ता पब्लिक हेल्थ एम्पावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन, नई दिल्ली के सीईओ डॉ. विनीत भार्गव एवं इमर्जेंसी मेडिकल यूनिट, पंडित मदन मोहन मालवीय हास्पिटल, दिल्ली सरकार, दिल्ली के इंचार्ज डॉ. एम. एस. प्रियदर्शी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी सारंग तनय करेंगे। तकनीकी व्यवस्था दर्शनशास्त्र विभाग के शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान संभालेंगे