Tag: संवाद-6

सेहत संवाद-6 का आयोजन
Uncategorized

सेहत संवाद-6 का आयोजन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से संचालित सेहत केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को सेहत संवाद श्रृंखला का छठा संवाद आयोजित किया गया। इसका विषय टायफाइड : कारण एवं निवारण था। इस अवसर पर इमर्जेंसी मेडिकल यूनिट, पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल, दिल्ली सरकार, दिल्ली के इंचार्ज डॉ. एम. एस. प्रियदर्शी ने कहा कि टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार क्रमशः साल्मोनेला सेरोटाइप्स टाइफी और पैराटाइफी के कारण होने वाली प्रणालीगत, जानलेवा बीमारियां हैं। उन्होंने बताया कि टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, कमजोरी, पेट में दर्द, सिरदर्द, दस्त या कब्ज, खांसी और भूख न लगना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टाइफाइड और पैराटाइफाइड बुखार आमतौर पर दूषित भोजन पा पानी के सेवन से फैलता है। शुद्ध भोजन और जल प्रथाओं का पालन करना टाइफाइड और पैराटाइ...