BNMU # पवन झा के निधन पर प्रधानाचार्य द्वय ने व्यक्त की संवेदना

एमएलटी कॉलेज, सहरसा के कार्यालय सहायक पवन कुमार झा के सेवाकाल में निधन पर टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. के. पी. यादव और बी. एन. एम. भी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. ओझा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानाचार्य द्वय ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे पवन झा की आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। दोनों ने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके आश्रितों को अविलंब सभी हित लाभ दिए जाएं।

डॉ. यादव ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त रहने के बावजूद पवन झा महाविद्यालय के कार्यों को समर्पण एवं लगन के साथ करते थे। वे एक निष्ठावान कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार कर्मचारी थे। वे महाविद्यालय की इग्नू के अध्ययन केंद्र में 2004 से सहायक के रूप में लंबे अर्से तक जुड़े रहे।

डॉ. ओझा ने बताया कि एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा में उनकी नियुक्ति के बाद पवन झा की नियुक्ति हुई थी। प्रारंभ से ही वे मृदुभाषी, हंसमुख एवं ईमानदार थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं पुत्रियां को छोड़कर गए हैं।