प्रेस-मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई
पूर्व पत्रकार एवं संप्रति सहायक प्राध्यापक डॉ. सुधांशु शेखर ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस-मीडिया के सभी साथियों को बहुत बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह दिन लोगों को याद दिलाता है कि पत्रकारों का काम काफी चुनौतीपूर्ण है। मीडियाकर्मी द जनता तक समाचार पहुंचाने के लिए काफी जद्दोजहद करते हैं। यह दिवस लोगों को उन मीडिया पेशेवरों को श्रद्धांजलि देने का मौका देता है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान जोखिम में डाली या खो दी।
उन्होंने कहा कि वे लगभग चौदह वर्षों तक सक्रिय पत्रकार के रूप में कार्य करने के बाद जून 2017 में विश्वविद्यालय सेवा में आए। लेकिन यहां भी कुछ ही दिनों बाद तत्कालीन कुलपति प्रो. ए. के. राय ने उन्हें जनसंपर्क पदाधिकारी की जिम्मेदारी दे दी, जिस पद पर वे उन्होंने लगभग चार वर्षों तक कार्य किया। इस दौरान प्रेस-मीडिया के साथियों का अप्रत्याशित सहयोग मिला। वे आजीवन सभी मीडियाकर्मियों के आभारी बने रहेंगे।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India