*परिचय-सह-सम्मान समारोह का आयोजन*
—
*सेवाभाव से करें कार्य : प्रधानाचार्य*
—–
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के माध्यम से नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों का परिचय-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि उनका बचपन से ही इस महाविद्यालय से भावनात्मक जुड़ाव रहा है। वे यहीं के विद्यार्थी भी रहे हैं और यहां शिक्षक के रूप में भी कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में अपने इस पैतृक महाविद्यालय की सेवा का अवसर मिला है। वे इस महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बचाए रखने और उसे आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. एस. झा का काफी सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे सेवाभाव से कार्य करें और महाविद्यालय के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं। महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें।
*महाविद्यालय का है गौरवशाली इतिहास*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सह रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नदीप ने कहा कि इस महाविद्यालय का अपना गौरवशाली इतिहास है। यहां के कई शिक्षकों ने विधायक, सांसद तथा प्रति कुलपति एवं कुलपति सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया है।
उन्होंने बताया कि इसी महाविद्यालय के परिसर से भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का जन्म हुआ। यहां के तत्कालीन प्रधानाचार्य प्रो. रमेन्द्र कुमार यादव रवि को विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी ने किया। संचालन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने की। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सह इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्णमणि ने किया।
*एक नई शुरुआत कविता की प्रस्तुति*
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुनंदा ने अपनी कविता ‘एक नई शुरुआत’ प्रस्तुत की।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ. कुमार सौरभ एवं संजीव कुमार सुमन, मनोविज्ञान विभाग के डॉ. राकेश कुमार एवं मधुनंदा, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. कुमार गौरव तथा भौतिकी विभाग की डॉ. रीना कुमारी को अंगवस्त्रम् एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इन सबों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए और इस आयोजन के लिए संघ के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव सह राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष सह अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रोहिणी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यासमीन रसीदी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ. शहरयार अहमद, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. हरित कृष्णा, डॉ. अंकेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. मीनू सोढ़ी, स्वीटी सिंन्हा, डॉ. सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे।