असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमले की कड़ी भर्त्सना
—
महाराजा महाविद्यालय, आरा के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शुचि स्नेहा पर वीक्षण कार्य के दौरान हुए हमले से शिक्षा जगत मर्माहत है। स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने इसकी कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बिहार की शिक्षा-व्यवस्था के लिए एक चुनौती है। इससे शिक्षा-व्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
डॉ. शेखर ने डॉ. स्नेहा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने और सभी शिक्षण संस्थानों में स्वस्थ शैक्षणिक माहौल बनाने की जरूरत बताई है।