Search
Close this search box.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कालजयी रचनाओं ‘रश्मिरथी’ / ‘उर्वशी’ / ‘परशुराम की प्रतिज्ञा’ आदि के मंचन के निमित नाट्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रण हेतु विज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार सरकार

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार (सांस्कृतिक कार्य. निदेशालय)

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कालजयी रचनाओं ‘रश्मिरथी’ / ‘उर्वशी’ / ‘परशुराम की प्रतिज्ञा’ आदि के मंचन के निमित नाट्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रण हेतु विज्ञापन

सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राष्ट्र कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कालजयी रचनाओं ‘रश्मिरथी’ / ‘उर्वशी’ ‘परशुराम’ की प्रतिज्ञा आदि के नाट्य मंचन (पद्य/गद्य) के निमित नाट्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रण करती है। इसमें विहार सहित देश के नाट्य समूह आवेदन कर सकते हैं। चुने हुए नाट्य समूहों की प्रस्तुति राष्ट्र कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती 23 सितम्बर 2024 के अवसर पर पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में की जाएगी।

नियम एवं शर्तें

नाटक की पूर्ण अवधि न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम। घंटे की होनी चाहिए।

आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, निर्देशक के बारे में, मुख्य पात्र तथा कुल कलाकारों का विवरण का उल्लेख किया जाना आवश्यक है।

नाटक हिंदी भाषा में होना अनिवार्य है।

आवेदक, आवेदन पत्र कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की वेबसाइट https://state.bihar. gov.in/yac से डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन, विहित प्रपत्र में भर कर सीलबंद लिफाफे में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, तृतीय तल, कमरा संख्या-221 विकास भवन, पटना-800015 के पते पर भेजना होगा।

आवेदन के साथ दल के द्वारा यदि पूर्व में ‘रश्मिरथी’/’ उर्वशी’ ‘परशुराम’ की प्रतिज्ञा आदि का मंचन किया गया । हो तो उसकी अच्छी गुणवत्ता का वीडियो आवेदन के साथ भेजना आवश्यक होगा।

अपूर्ण एवं अधूरे आवेदन अमान्य होंगे।

आवेदक को एक अलग सीलबंद लिफाफे में नाटक पर होने वाले व्यय की राशि, जिसमें कलाकारों का मानदेय, यात्रा-व्यय, रहने खाने, स्थानीय परिवहन एवं नाटक के मंचन से सम्बंधित व्यय सम्मिलित होगा, आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा।।

आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है।

निदेशक,

सांस्कृतिक कार्य

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।