Search
Close this search box.

गुरुतुल्य अग्रज डॉ. अनिल ठाकुर के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाई।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरुतुल्य अग्रज डॉ. अनिल ठाकुर के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाई।

———-

परम आदरणीय गुरूतुल्य अग्रज डॉ. अनिल ठाकुर का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के लिए हुआ है। इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। काफी विलम्ब से ही सही बड़े भाई को विश्वविद्यालय की मुख्यधारा में स्थान मिलना मेरे लिए अत्यंत ही प्रसन्नता की बात है।

मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व ही जब मेरे सहोदर भाई हिमांशु का भी चयन असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) के रूप में बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फर के लिए हुआ है और स्वयं मेरा दिसंबर 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) के रूप में बी. बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के लिए हुआ था। लेकिन डॉ. ठाकुर के चयनित होने पर आज मुझे उस दोनों दिनों से कहीं अधिक खुशी हो रही है।

 

वास्तव में डॉ. ठाकुर का चयन मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है। आप मेरे जैसे कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि आपने दर्जनों वरिष्ठ जनों को असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर और यहां तक की कुलपति तक बनने में अकादमिक रूप से सहयोग दिया है। भले ही आप कभी उसका गुमान नहीं रखते हैं और न ही किसी-से-किसी भी तरह की बेजा मदद की उम्मीद ही रखते हैं।

पुनः आदरणीय अग्रज डॉ. अनिल ठाकुर को बहुत-बहुत बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।

आज आप सभी मुझे भी बधाई दे सकते हैं।

-सुधांशु शेखर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार)

READ MORE

षष्ठम् दीक्षांत समारोह (6th Convocation) दिनांक- 19.02.2025 में सहभागिता हेतु डिग्री/उपाधि प्राप्तकर्ताओं को (जिनके द्वारा विहित प्रपत्र में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया गया है) को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् एवं Entry Pass (Food Coupon सहित) के वितरण

[the_ad id="32069"]

READ MORE

षष्ठम् दीक्षांत समारोह (6th Convocation) दिनांक- 19.02.2025 में सहभागिता हेतु डिग्री/उपाधि प्राप्तकर्ताओं को (जिनके द्वारा विहित प्रपत्र में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया गया है) को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् एवं Entry Pass (Food Coupon सहित) के वितरण