Tag: social

BNMU ‘मनोरोग और युवा : बचाव एवं उपचार’ विषय पर सेमिनार आयोजित
UNIV DEPT. Social Science

BNMU ‘मनोरोग और युवा : बचाव एवं उपचार’ विषय पर सेमिनार आयोजित

'मनोरोग और युवा : बचाव एवं उपचार' विषय पर सेमिनार आयोजित मधेपुरा: विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में तीसरे सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं द्वारा "मनोरोग और युवा: बचाव एवं उपचार" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता प्रो. एम आई रहमान ने किया. सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव, स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग उपस्थित हुए. विशेष अतिथि के रूप में सुश्री प्रियंका, असिस्टेंट प्रोफेसर स्नातकोत्तर गृहविज्ञान विभाग शामिल हुईं. विषय प्रवेश विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आनंद कुमार सिंह ने करते हुए अपने व्याख्यान में मानसिक रोग के कारणों की चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी इसकी चपेट में सब से अधिक आ रहे हैं. युवाओं की आकांक्षाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं और जब लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाती है तो उनमें अवसाद जन्म लेने लगता है जो आगे चलकर वि...