Search
Close this search box.

NSS प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत रविवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय एड्स : कारण एवं निवारण था। इसमें नीतीश कुमार, सोनू कुमार एवं विक्रम कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतिभागियों को गाँधी-विमर्श पुस्तक एवं एक कलम भेंट देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सोमवार को डाॅ. अंबेडकर : जीवन एवं दर्शन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका सीएम साइंस कॉलेज, मधेपुरा के डाॅ. संजय कुमार परमार, बीसीए के समन्वयक डाॅ. के. के. भारती, बायोटेक के प्रणव कुमार प्रियदर्शी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी सारंग तनय ने निभाई।

इस अवसर पर नवनीत कुमार, प्रिंस राज़, नयन कुमार, दिलखुश कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, बबली कुमारी, आशीष कुमार, सुधांशु सत्यम, सूरज कुमार, सूफ़ी चिश्ती, प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, संगम कुमार, आशीष कुमार, राजा बाबू, इन्द्रजीत कुमार, प्रिंस कुमार, ब्युटी कुमारी, सुदर्शन कुमार, पूजा कुमारी, नेहा भारती, नौशाबा परवीन, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।