Search
Close this search box.

New India@75 कैंपेन में बीएनएमयू के दो और काॅलेज चयनित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*न्यू इंडिया कैंपेन में बीएनएमयू के दो और काॅलेज चयनित*

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के न्यू इंडिया कैंपेन में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा एवं मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा को भी शामिल कर लिया गया है। इसके पूर्व टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा एवं के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा तथा एएलवाई काॅलेज, त्रिवेणीगंज एवं डिग्री काॅलेज, सुपौल के नाम शामिल हैं। इस तरह अब विश्वविद्यालय के सात महाविद्यालय इस योजना में शामिल हो गए हैं।

न्यू इंडिया कैंपेन के जिला नोडल ऑफिसर सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने इस योजना के राज्य संयोजक से इसमें विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों को भी शामिल करने का अनुरोध किया था। इस पर विचार करते हुए दो महाविद्यालयों को इस योजना में जोड़ा गया है। आगे सभी महाविद्यालयों को अविलंब इस अभियान हेतु अपने-अपने महाविद्यालय के एक छात्र एवं एक छात्रा को ब्रांड एम्बेसडर नामित करना है। साथ ही 11 अगस्त तक न्यूनतम पचास विद्यार्थियों का पंजीयन कराना अनिवार्य है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर, एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बीएनएमयू पर विशेष ध्यान देने हेतु बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के प्रति साधुवाद व्यक्त किया है। सभी पदाधिकारियों ने इसके लिए विशेष रूप से परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह (अध्यक्ष), अपर परियोजना निदेशक डाॅ. अभय प्रसाद (उपाध्यक्ष) एवं सहायक निदेशक (युवा) राहुल सिंह (संयोजक) को धन्यवाद दिया है। साथ ही सभी चयनित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं नोडल पदाधिकारियों को बधाई दी है। कुलपति एवं प्रतिकुलपति ने विशेष रूप से सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि इस कैंपेन में अधिकाधिक विद्यार्थियों का पंजीयन कराएँ और विश्वविद्यालय को राज्य स्तर पर अव्वल स्थान दिलाने का प्रयास करें।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE