Search
Close this search box.

New india@75 *एनसीसी कैडेट्स के बीच जागरूकता अभियान*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*एनसीसी कैडेट्स के बीच जागरूकता अभियान*

हमारे जीवन में समाज एवं राष्ट्र का महत्वपूर्ण स्थान है। आज हम जो कुछ भी हैं, वह हमारे समाज एवं राष्ट्र की ही देन है। अतः हमारा यह कर्तव्य है कि हम समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए कार्य करें।

यह बात सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने कही। वे रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निदेशित न्यू इंडिया जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स के बीच आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि यह देश हम सबों का है। इसलिए इसके नवनिर्माण की जिम्मेदारी हम सबों की है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तभी न्यू इंडिया अभियान सफल होगा।

उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया कैंपेन विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता को लेकर चलाया जा रहा है। इसमें युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

न्यू इंडिया कैंपेन के जिला नोडल ऑफिसर सह विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने कहा कि हमारे देश को 1947 में राजनीतिक आजादी मिली। लेकिन हम अभी भी स्वास्थ्य के मामले में भी बहुत पीछे हैं। अतः आजादी के 75वें वर्ष में न्यू इंडिया कैंपेन के तहत एड्स नियंत्रण एवं अन्य विषयों को लेकर युवाओं के बीच कार्यक्रमों का आयोजन एक सराहनीय पहल है। इसके लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति साधुवाद की पात्र है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में बेहतर चिकित्सा सुविधा का अभाव है और हम स्वास्थ्य के मामलों में काफी लापरवाह भी हैं। अधिकांश बीमारियाँ हमारी लापरवाही एवं गलत जीवनशैली के कारण होती हैं। अतः युवाओं को इस संबंध में जागरूक करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया कैंपेन में मधेपुरा को बिहार में अव्वल स्थान दिलाना है। इसके हमारे विद्यार्थी एक मिशन की तरह काम करें। पंजीयन की अंतिम तिथि (11 अगस्त) तक मधेपुरा जिले से कम-से-कम एक हजार विद्यार्थियों का पंजीयन कराएँ।

उन्होंने विद्यार्थियों को न्यू इंडिया के तहत होने वाली तीनों प्रतियोगिताओं की भी जानकारी दी। ये तीनों प्रतियोगिताएं एड्स नियंत्रण से संबंधित निर्धारित थीम पर होगी। इसके तहत पहली प्रतियोगिता 13-20 अगस्त तक शार्ट वीडियो से संबंधित होगी। इसमें प्रतिभागी को एक मिनट का विडियो प्रस्तुत करना होगा। द्वितीय चरण में 12-20 अक्टूबर तक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और तीसरे चरण में 1-7 दिसंबर तक भाषण प्रतियोगिता होना है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय को 9 पुरस्कार मिलेगा।

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राकेश कुमार भारती ने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वास्थ देश का निर्माण कर सकते हैं। अतः युवाओं को हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने सभी कैडेट्स से अपील की कि वे न्यू इंडिया कैंपेन में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने सभी कैडेट्स को अपने पाँच-पाँच साथियों को इस कैंपेन से जोड़ने का निदेश दिया।

इस अवसर पर अभिषेक कुमार, सूरज प्रताप, हिमांशु शेखर, ज्योतिष कुमार, अंजनी कुमारी, प्रभाष कुमार, सुभाष कुमार, अंशु कुमारी, लक्ष्मण कुमार, प्रियंका कुमारी, रूपेश कुमार, कैलाश कुमार, ज्योति कुमारी, सत्यम कुमार, गौरव कुमार, सुमन कुमारी, नंदन कुमार, नेहा कुमारी, कुंदन कुमार, शिवम कुमार, रुस्तम कुमार, जगदम्बी कुमार सिंह, अनु कुमारी, रिम्मी कुमारी, भिष्म कुमार, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, रूपेण कुमार, भूषण कुमार, प्रिंस कुमार, सुमन कुमार, नीशु कुमार, नरेश कुमार, सौरभ कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों कैडेट्स उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE