Search
Close this search box.

Koshi शीतलहर को देखते हुए दिनांक 31.01.2024 तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण के संबंध में।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आयुक्त कार्यालय, कोशी प्रमंडल, सहरसा

 

पत्रांक-

 

प्रेषकः-

 

आयुक्त, कोशी प्रमंडल, सहरसा।

 

सेवा में, जिला पदाधिकारी, सहरसा /सुपौल / मधेपुरा।

सहरसा, दिनांक:-विषय :- शीतलहर को देखते हुए दिनांक 31.01.2024 तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण के संबंध में।

प्रसंग :-इस कार्यालय का पत्रांक-03/गो०, दिनांक-03.01.2024.

 

महाशय,

 

उपर्युक्त विषय प्रसंगाधीन पत्र में शीतलहर को देखते हुए दिनांक- 31.01.2024 तक तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण किया गया था। उक्त पत्र के अंतिम पारा में निदेश दिया गया है “शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि में (09:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे”।

अतः उक्त के स्थान पर ” शिक्षक अपने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य 04:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित रहकर निष्पादित करेंगे” यह पढ़ा जाय। शेष यथावत् रहेंगे।

विश्वासभाजन आयुक्त, 6/1/24 कोशी प्रमंडल, सहरसा।

ज्ञापांक- 06. दिनांक-6.1.24 को सूचनार्थ एवं प्रतिलिपिः- जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा /मधेपुरा /सुपौल आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।

आयुक्त, 1/124, कोशी प्रमंडल, सहरसा

आयुक्त कार्यालय, कोशी प्रमंडल, सहरसा
पत्रांक : ज्ञापांक- 06., दिनांक-6.1.24
प्रेषक : आयुक्त, कोशी प्रमंडल, सहरसा।

सेवा में, जिला पदाधिकारी, सहरसा /सुपौल / मधेपुरा। दिनांक:-विषय :- शीतलहर को देखते हुए दिनांक 31.01.2024 तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण के संबंध में।

प्रसंग :-इस कार्यालय का पत्रांक-03/गो०, दिनांक-03.01.2024.

महाशय,
उपर्युक्त विषयक प्रसंगाधीन पत्र में शीतलहर को देखते हुए दिनांक- 31.01.2024 तक तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण किया गया था। उक्त पत्र के अंतिम पारा में निदेश दिया गया है “शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि में (09:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे”।

अतः उक्त के स्थान पर ” शिक्षक अपने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य 04:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित रहकर निष्पादित करेंगे” यह पढ़ा जाय। शेष यथावत् रहेंगे।

विश्वासभाजन आयुक्त, 6/1/24 कोशी प्रमंडल, सहरसा।

सूचनार्थ एवं प्रतिलिपिः- जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा /मधेपुरा /सुपौल आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।