BNMU अपने महाविद्यालय एवं विषय से करें प्रेम

*अपने महाविद्यालय एवं विषय से करें प्रेम*

किसी भी क्षेत्र में प्रगति के लिए उसके प्रति लगाव होना जरूरी है। अतः सभी विद्यार्थी अपने महाविद्यालय एवं विषय से प्रेम करें।

यह बात दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कही। वे शनिवार को स्नातकोत्तर गणित विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षारंभ (सत्रारंभ) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ पढ़ाई करनी चाहिए और ज्ञान प्राप्ति के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि सफलता में निरंतर प्रयास एवं अभ्यास की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास है और महाविद्यालय के गणित विभाग ने भी की उपलब्धियां प्राप्त की हैं।‌ यहां नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन होता है और प्रत्येक बैच के छात्रों के लिए दीक्षारंभ आदि जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

*मिलता है संस्थान को जानने-समझने का अवसर*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम मुख्य रूप से विभागों में आए नए छात्रों की मदद के लिए तैयार किया गया है। नए छात्र विभाग के शैक्षणिक माहौल में आराम से ढाल सकें और उन्हें शिक्षण से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना न उठाना पड़े।

उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने संस्थान एवं शिक्षकों को जानने-समझने का अवसर मिलता है और उन्हें पाठ्यक्रम एवं वर्ग-तालिका के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलती हैं। इससे पठन-पाठन एवं परीक्षा की तैयारी में भी मदद मिलती है।

इस अवसर पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, बुलबुल कुमारी, आनद कुमार, निधि कुमारी, प्रीति कुमारी, रोशन कुमार, बाबुल कुमार, स्वीटी कुमारी, ऋचा कुमारी, प्रशांत कुमार गणेश कुमार, मधु कुमारी, दिलखुश कुमार, साक्षी कुमारी,नीतीश कुमार, पूजा कुमारी, अभिमन्यु कुमार, प्रिंस कुमार,नूतन कुमारी, पिंटू कुमार, मनखुश कुमार, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, सिमरन कुमारी, प्रियांश कुमार, बाबू साहेब कुमार, अंगद कुमार, ब्रजराधा, अनुराधा कुमारी आदि उपस्थित थे।