Search
Close this search box.

Facebook फेसबुक पेज https://www.facebook.com/probnmu से जुड़ने का निवेदन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विनम्र निवेदन
——-
बहुत दिनों पहले ही फेसबुक पर पांच हजार मित्र जाने-अनजाने हो गए थे। फिर हम बीच-बीच में लिस्ट एडिट करते रहे और नए मित्रों को जोड़ते रहे। लेकिन अब मैं अपने मित्रों की सूची को एडिट नहीं करना चाहता हूं।

इसलिए जो भी नए लोग हमसे मित्रता के इच्छुक हैं, उनसे अनुरोध है कि मुझे मेरे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/probnmu से जुड़ें। यह पेज मैंने कुछ वर्षों पहले ही बनाया था, जब पहली बार मित्रता सूची पांच हजार हुई थी। लेकिन अभी तक इस पेज पर ज्यादा पोस्ट नहीं देता था। अब इस पर सभी पोस्ट दिया जाएगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।

फेसबुक पेज : Facebook.com/bnmusamvad, वेबसाइट : www.bnmusamvad.com और यू-ट्यूब चैनल: YouTube.com/bnmusamvad पर भी आप सबों का स्वागत है।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।