P.G. Ist Semester, Dec, 23 (C.B.C.S. Course) की प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा विभाग एवं सभी सम्बन्धित महाविद्यालयों का दिनांक 14.03.2024 से 21.03.2024 तक आयोजित करने की स्वीकृति दी गयी है। अतएव सम्बन्धित विभागाध्यक्षों से आग्रह है कि वाह्य परीक्षकों की सूची को सम्बन्धित संकायाध्यक्षों से अनुमोदनोपरान्त माननीय कुलपति महोदय से अनुमोदन कराकर अपने स्तर से प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा दिनांक 21.03.2024 तक सुविधानुसार निर्धारित करना चाहेंगे। सम्बन्धित विषय के परीक्षार्थी एवं सम्बन्धित महाविद्यालय को उक्त आशय की सूचना देने का कष्ट करेगें ।
अतः अनुरोध है कि वाह्य परीक्षकों की अनुमोदित सूची से अपने स्तर से नियुक्त करते हुए प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा सम्पन्न कराने का कष्ट किया जाय। परीक्षा समापनोपरि उपस्थिति पत्रक, डिसपैच मेमो अंकपत्रक सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगें ।
कृपया इसे आवश्यक समझा जाये । नोटः C.I.A. Marks दिनांक 21.03.24 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निश्चित रूप से जमा करना चाहेंगे।