BNMU स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।

युवा दिवस समारोह आयोजित

*युवा-शक्ति के प्रतीक हैं विवेकानंद : प्रधानाचार्य*

स्वामी विवेकानंद न विश्व में युवा-शक्ति के प्रतिक हैं। उन्होंने महज 39 वर्ष की उम्र में जो यश, कीर्ति एवं ख्याति अर्जित की है, वह अद्भुत एवं अद्वितीय है।

यह बात प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव यादव ने कही। वे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

 

उन्होंने कहा की कि विवेकानंद न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को उनके विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

 

उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और अनवरत आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया है।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि युवा ही उर्जा के स्रोत हैं। हमारे समाज एवं राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है। अतः युवाओं को अपने समग्र व्यक्तित्व के विकास के प्रति सजग रहना चाहिए।

 

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीयता एवं मानवता के प्रतीक हैं। उन्होंने विश्व में भारतीय ज्ञान-विज्ञान, सभ्यता- संस्कृति एवं धर्म-दर्शन का प्रचार-प्रसार किया और इसके माध्यम से मानवता को नई ऊंचाई दीं।

 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनसीसी पदाधिकारी

लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में युवाओं के विकास के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आगे युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही एक दिन सेहत पार्क की साफ-सफाई भी की जाएगी

 

अतिथियों का स्वागत करते हुए मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परिमल फाउंडेशन के अमरनाथ ठाकुर एवं त्रिलोकनाथ मिश्र ने युवाओं को बिहार सरकार की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

 

इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीयता के उन्नायक स्वामी विवेकानंद एवं महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

इस अवसर पर मेघा कुमारी, नेहा कुमारी, खुशी, बानी कुमारी, बुलबुल यादव, निम्मी, निशा, सोनी प्रिया, रिमझिम, अंजली, सिमरन, मंचूरियन कुमारी, आलोक, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, सुभाष, आशीष, कृष्णा राज, सौरभ, प्रदीप, मुकेश, भूषण, अंकित, रवि चरण, रवि, अमित, कौशल, पंकज, आनंद, जयकुमार, सत्यम, राहुल, मुन्ना, प्रेम रंजन, मनीष, अशीष, रोहित, कृष्णा राज, सौरभ, अनुज, राजकुमार, मनीष, प्रेम रंजन, राहुल, अशोक, अंकित, भूषण, अमन, प्रदीप, रुपेश, श्रवण, नीतिश, प्रभास, सुबोध, प्रियदर्शन, प्रिंस, अमित, धर्मेंद्र, मिथुन, अंगद, राजनंदन, अरविंद, रवि चरण रवि, कौशल, पंकज, आनंद जूली, सत्यम, राहुल आदि उपस्थित थे।