Search
Close this search box.

BNMU विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में ह विदाई समारोह का आयोजितl

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में हुआ विदाई समारोह आयोजित

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में सत्र 2021-23 क चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2021-23) के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गयाl

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई l विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी प्राध्यापकों को बुके से सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर भावेश और भूषण के साथ उषा, मोना, काजल और रिजु के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई।                                                     ‌‌

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने भारतीय पारंपरिक ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा आधुनिक उपलब्धियां की चर्चा की तथा छात्रों को देश की प्रगति में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित कियाl  इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विमल कुमार सिंह ने छात्रों को कम समय में बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीl।        इस अवसर पर इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात छात्रों को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिएl एल्यूमिनि संगठन से जुड़कर अपनी उपलब्धियां के बारे में विभाग को जानकारी देते रहेंl डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं इतिहास विभाग की धरोहर हैंl छात्र एवं छात्राएं नित नई ऊंचाई को प्राप्त करें और और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंl मोहम्मद तौकीर हाशमी ने कहा कि छात्रों को अपनी क्षमता के अनुसार रणनीति बनानी चाहिए l साथ ही उन्होंने इस शुभ अवसर पर एक गीत की प्रस्तुति दीl इस अवसर पर डॉ संजय कुमार ने कहा कि छात्र अनुशासित रहकर ही जीवन में सफल हो सकते हैं l

इस अवसर पर मंच संचालन चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा खुशबू कुमारी ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार मेहता ने कियाl इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. संजय कुमार, मोहम्मद तौकीर हाशमी, यूजीसी फेलो सुभाष कुमार,  चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं नेहा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनाली, रानी कुमारी, चंदन कुमार, आशीष कुमार, राजेश कुमार राम, बाबुल कुमार, संजीव कुमार, अमृत, नवीन आदि उपस्थित थे l

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।