*बैठक 9 अगस्त को*
न्यू इंडिया@75 कैंपेनिंग को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर गठित कार्यकारी समूह की ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के साथ बैठक 9 अगस्त, 2021 को अपराह्न 12 : 30 बजे से स्मार्ट क्लास रूम में आयोजित की गई है। इसमें भाग लेने हेतु सभी सदस्यों को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।

बैठक का उद्घाटन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सहायक निदेशक (युवा) सह राज्य संयोजक, न्यू इंडिया@75 श्री आलोक कुमार सिंह करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव करेंगे और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. अभय कुमार होंगे। कार्यक्रम का संचालन कैंपेन के जिला नोडल ऑफिसर सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर करेंगे।
बैठक में विश्वविद्यालय के सभी चयनित महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारियों और मधेपुरा जिला के चयनित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही जिला यक्ष्मा पदाधिकारी-सह-जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (रक्त अधिकोष) एवं जिला युवा पदाधिकारी (नेहरू युवा केंद्र संगठन) भी उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय की ओर से
अर्थपाल डाॅ. ए. के. मल्लिक, , टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा, टाटा-आयरण एवं स्टील छात्रावास के अधीक्षक डाॅ. गजेंद्र कुमार, राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डाॅ. जवाहर पासवान, एनएसएस के पूर्व पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी द्वय डाॅ. वीणा कुमारी एवं डाॅ. उपेंद्र प्रसाद यादव, वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी द्वय
खुशबु शुक्ला एवं डाॅ. स्वर्ण मणि, एनसीसी पदाधिकारी, लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार को भी इसमें शामिल किया गया है। बैठक में ब्रांड एम्बेसडर द्वय निशा कुमारी एवं सौरभ कुमार को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
मालूम हो कि मालूम हो कि गत 5 अगस्त को जिला स्तर पर गठित समूह की बैठक केंद्रीय पुस्तकालय में कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। उसमें सभी महाविद्यालयों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।















