BNMU डाॅ. मो. हुसैन को मिली अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी

एसएनआरकेएस कॉलेज, सहरसा में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मो. शाहिद हुसैन को चक्रानुक्रम से विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि यह प्रतिनियोजन बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (अद्यावधि संशोधित, 2008) की धारा 26 (6) (ii) तथा राज्यपाल सचिवालय, बिहार के पत्रांक- बीएसयू-26/2008-2155 जीएस (i), दिनांक-30. 06. 2008 में वर्णित प्रावधानानुसार किया गया है।

मालूम हो कि डाॅ. मो. हुसैन मीर टोला, सहरसा के रहने वाले हैं। इन्होंने 1984 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से स्नातकोत्तर और 2008 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की है। वे 1986 में एसएनआरकेएस कॉलेज, सहरसा में नियुक्त हुए और वर्ष 2008 से एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

डाॅ. मो. हुसैन ने गुरुवार को अपना योगदान दिया और तदुपरांत कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आरकेपी रमण से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने नवनियुक्त विभागाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और अपने दायित्वों के सम्यक् निर्वहन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। अतः नवनियुक्त विभागाध्यक्ष नियमित कक्षाओं के संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. अभिनंदन प्रसाद यादव, एसएनआरकेएस कॉलेज, सहरसा के डाॅ. अशोक कुमार सिंह, पीएस कॉलेज, मधेपुरा के डाॅ. अशोक कुमार पोद्दार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के दीपक कुमार राणा, वाणिज्य संकाय के काउंसिल मेम्बर प्रभु कुमार आदि उपस्थित थे।