BNMU ऑनलाइन एजुकेशन मोनिटरिंग कमिटी का पुनर्गठन 

ऑनलाइन एजुकेशन मोनिटरिंग कमिटी का पुनर्गठन 

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के विद्वत परिषद् की बैठक 23 दिसंबर, 2020 की कार्यावली संख्या-17 के निर्णयानुसार ऑनलाइन एजुकेशन/ ऑनलाइन इंटरएक्टिव क्लास के संबंध में राज्यपाल कार्यालय से प्राप्त विभिन्न निदेशों के समुचित अनुपालन हेतु ऑनलाइन एजुकेशन मोनिटरिंग कमिटी का पुनर्गठन किया गया है।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समिति में कुल सात सदस्यों को शामिल किया गया है।

इसमें विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. अशोक कुमार यादव को अध्यक्ष और अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान को सदस्य-सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। समिति के अन्य सदस्यों में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. राज कुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. उषा सिन्हा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, निदेशक आईक्यूएसी डाॅ. मोहित कुमार घोष एवं विद्वत परिषद् सदस्य प्रज्ञा प्रसाद के नाम शामिल हैं।

डाॅ. शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय में पहली बार जुलाई, 2020 में ऑनलाइन एजुकेशन एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया गया था। तत्कालीन संकायाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान डाॅ. आर. के. पी. रमन उसके अध्यक्ष थे, जो संप्रति कुलपति के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। पुनर्गठित कमिटी में उनके स्थान पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. अशोक कुमार यादव को जिम्मेदारी दी गई है। समिति पूर्व की तरह ही सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक आईक्यूएसी एवं निदेशक अकादमिक शामिल किए गए हैं। लेकिन पूर्व की समिति में आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल उप कुलसचिव अकादमिक डाॅ. सुधांशु शेखर की जगह विद्वत परिषद् की सदस्य प्रज्ञा प्रसाद को सदस्य बनाया गया है।

डाॅ. शेखर ने बताया कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन एजुकेशन को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
राजभवन सचिवालय, पटना (बिहार) के पत्रांक- यूएनआईभी. (एमआईएससी)- 11/ 2020-1264/ जीएस (7), दिनांक-02. 07. 2020 में कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन एजुकेशन के संबंध में कई निदेश दिए गए थे। उसमें विडियो लेक्चर्स एवं अन्य स्टडी मेटेरियल्स के इवोल्यूशन एवं उसे वेबसाइट पर अपलोड करने और तत्संबंधी साप्ताहिक रिपोर्ट राजभवन को भेजने का निदेश था। साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन के सुचारू संचालन हेतु एक कमिटी के गठन का निदेश दिया गया था।