BNMU कक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक निर्णय

कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चूँकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा परीक्षा भवन एवं प्रशासनिक भवन, प्रशासनिक पुस्तकालय भवन का अधिग्रहण चुनाव कार्य के लिए कर लिया गया है। ऐसी परिस्थिति में छात्र/छात्राओं का पटन-पाठन आंतरिक परीक्षा के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के उपस्थिति को बरकरार रखने के लिए उपरोक्त भवनों में चल रहे विभागों का संचालन प्रातःकालीन 07:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जायेगा। शेष विभाग पूर्ववत् संचालित किये जायेंगे।

मनोविज्ञान विभाग में इतिहास समाजशास्त्र एवं उर्दू विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग में संगीत मैथिली एवं दर्शनशास्त्र विभाग भी संचालित होगा।

भूगोल विभाग में सांख्यिकी, अर्थशास्त्र एवं मानवशास्त्र, राजनीति विज्ञान में हिंदी, गणित, प्राचीन इतिहास एवं अंग्रेजी विभाग तथा

रसायनशास्त्र संस्कृत, भूगर्भशास्त्र एवं पीएमआईआर संचालित होगा।

 

वनस्पति विज्ञान में वाणिज्य तथा जंतु विज्ञान विभाग में ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग संचालित होगा।

 

सभी विभागों के पठन-पाठन एवं शैक्षणिक गतिविधियों के देख-रेख के लिए छः सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें प्रो. नवीन कुमार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, प्रो. नरेश कुमार, रसायनशास्त्र विभाग, प्रो. ललन प्रसाद अद्री, विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास विभाग, प्रो. एम. आई. रहमान, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, प्रो. सी. पी. सिंह, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग एवं प्रो. राणा सुनील कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग नामित किये गये हैं। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित विभागाध्यक्ष प्रातःकालीन सत्र के लिए अपने विभाग को ससमय संचालन हेतु कार्रवाई करेंगे। यह 2 मई से प्रभावी होगा।