BNMU इतिहास विभाग में मनाया गया महामना भूपेंद्र नारायण मंडल का जन्मोत्सव।

दिनांक 1 फरवरी 2024 को स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में महामना भूपेंद्र नारायण मंडल का जन्मोत्सव मनाया गयाl जिसमें विभाग अध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह के साथ-साथ विभाग के सभी शिक्षक कर्मी, छात्र एवं छात्रा के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि भूपेंद्र बाबू एक सच्चे समाजवादी विचारक एवं जन नेता थे जो समाज के दबे कुचलेऔर कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में संसद में सामाजिक न्याय की की आवाज बुलंद की। जन्मोत्सव कार्यक्रम में विभाग में क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता ,निबंध आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,साथ ही छात्रों को बताया गया कि वे भूपेंद्र बाबू के आदर्श एवं विचारों को सामान्य जनता तक पहुचाने का काम करें। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः आरती कुमारी रंजन कुमारी और डिंपल कुमारी रही। वहीं क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप बी की छात्र रंजन कुमारी, आरती कुमारी, पल्लवी कुमारी और पूजा कुमारी प्रथम स्थान पर रही । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद तौकीर हाशमी के द्वारा किया गयाl इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ विमल कुमार सिंह, श्री अनिल कुमार, मोहम्मद तौकीर हाशमी, डॉ संजय कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार एवं यूजीसी फेलो सुभाष कुमार, मनोज कुमार, सौम्या जायसवाल , प्रकाश कुमार आदि सहित सभी छात्र उपस्थित थे