बीएनएमयू : आर. पी. राजेश बने नए परीक्षा नियंत्रक
—
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मनोविज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर आर. पी. राजेश भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नए परीक्षा नियंत्रक बनाए गए हैं। इस बावत राजभवन सचिवालय के संयुक्त सचिव राज कुमार सिन्हा ने पत्रांक- BSU-31/2020- 1265 /GS (I) दिनांक- 06. 08. 2021 जारी कर दी है।

श्री राजेश ने निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार का स्थान लिया है, जो बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा में भौतिकी के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं।















