Search
Close this search box.

BNMU अनुशासन समिति की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनुशासन समिति की बैठक

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अनुशासन समिति की बैठक 11 जून (शुक्रवार) को अपराह्न 1:30 बजे से कुलपति कार्यालय सभाकक्ष में कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में निर्धारित की गई है। इस बैठके में लोकायुक्त कार्यालय से पारित एक न्यायादेश सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक के संबंध में जारी अधिसूचना सदस्यों को भेजी जा चुकी है। कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण इस समिति के अध्यक्ष और कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद सदस्य-सचिव हैं। अन्य सदस्य प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह, अभिषद सदस्य सह विधायक गुंजेश्वर साह, अभिषद सदस्य सह विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, अभिषद सदस्य गौतम कुमार, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. उषा सिन्हा एवं कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका हैं।

READ MORE