BNMU अधिवेशन में बीएनएमयू की होगी अहम भागीदारी

अधिवेशन में बीएनएमयू की होगी अहम भागीदारी
——–
अखिल भारतीय दर्शन परिषद् का 65वाँ अधिवेशन 17- 21 अगस्त 2021 तक दर्शन एवं संस्कृति विभाग, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के तत्त्वावधान में ऑनलाइन पद्धति से सुनिश्चित है। सर्वोदयी चिंतन परंपरा विषयक इस अधिवेशन का मंगलवार को उद्घाटन होगा। इसमें महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय केकुलाधिपति प्रोफेसर कमलेशदत्त त्रिपाठी, कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ल, अधिवेशन के सभापति प्रोफेसर डी. आर. भंडारी, अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के अध्यक्ष प्रोफेसर जटाशंकर, महामंत्री प्रोफेसर जे. एस. दुबे, स्थानीय सचिव डाॅ. जयंत उपाध्याय सहित कई गणमान्य विद्वान शिरकत करेंगे। साथ ही भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की महती भागीदारी होगी। विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निदेश दिया गया है।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अधिवेशन के दौरान दो संगोष्ठियाँ आयोजित होंगी। प्रथम संगोष्ठी ‘आचार्य विनोबा भावे का साम्य दर्शन’ की अध्यक्षता सर्वोदयी चिंतक प्रोफेसर डाॅ. गीता दुबे (मुंबई) करेंगी। द्वितीय संगोष्ठी ‘भारतीय परंपरा और विज्ञान’ की अध्यक्षता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह करेंगी।

डाॅ. शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कई प्रतिभागी अधिवेशन के विभिन्न विभागों में पत्र वाचन करेंगे। संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को इसकी सूचना दे दी गई है। तर्क एवं ज्ञान मीमांसा, नीति दर्शन, धर्म दर्शन, तत्व मीमांसा, समाज दर्शन, योग एवं मानव चेतना के अध्यक्ष क्रमशः प्रो. जे.एस. दुबे, (भोपाल), डाॅ. श्यामल किशोर (पटना), डाॅ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह (हाजीपुर), डाॅ. सोहन राज तातेड़ (जोधपुर), डाॅ. रंजना झा (मुजफ्फरपुर) एवं डाॅ. सुशिम दुबे (नालंदा) होंगे।

अधिवेशन में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि भी भाग लेंगे।