Search
Close this search box.

BNMU। 19 मई : मतदान (पूर्वाह्न 7-अपराह्न 01 बजे तक)

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

19 मई : मतदान (पूर्वाह्न 7-अपराह्न 01 बजे तक)
————

विश्वविद्यालय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को देर शाम प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया गया। इसके साथ ही सेंट्रल पैनल के चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियाँ घोषित की गयीं।

छात्र-संघ चुनाव : सेंट्रल पैनल
महत्वपूर्ण तिथियाँ
——-
1. 16 मई : प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन (पूर्वाह्न 11 बजे), आपत्ति (पूर्वाह्न 11.30 बजे), अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन (पूर्वाह्न 12 बजे), नामांकन पत्र भरना (अपराह्न 2-3 बजे से), नामांकन पत्र की स्क्रूटनी एवं नाम वापसी (अपराह्न 4-4.30 बजे तक) प्रत्याशियों की अंतिम सूची (अपराह्न 5 बजे)
2. 19 मई : मतदान (पूर्वाह्न 7-अपराह्न 01 बजे तक) तथा मतगणना एवं रिजल्ट (अपराह्न 2 बजे से), प्रमाण पत्र वितरण एवं शपथ ग्रहण : रिजल्ट के तुरंत बाद।

बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह, पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।

11 मई, 2018

READ MORE