BNMU। राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में महती भूमिका : कुलपति

सात दिवसीय विशेष शिविर का कुलपति ने किया उद्घाटन

राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में महती भूमिका है। हम सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इस योजना में बढ़चढ़ कर भाग लेना है। यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने कही। वे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-i के स्वयंसेवकों का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन कर रहे थे।

कुलपति ने कहा कि एनएसएस का लक्ष्य वाक्य है कि नाॅट मी बट यू अर्थात् मैं नहीं, आप। हम सबों को इस लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखना है। हम दूसरों की मदद करते हैं, तो ईश्वर हमारी मदद करते हैं। हम मेहंदी दूसरों को लगाते हैं, तो स्वयं हमारा हाथ लाल हो जाता है। अपने निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर दूसरों की भलाई के लिए कार्य करें।

कुलपति ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। हमारे विद्यार्थी पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद और समाजसेवा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें।

कुलपति ने कहा कि लंबित परीक्षाओं का संचालन, सत्र नियमितिकरण और नियमित कक्षाओं का संचालन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी कक्षा के सुचारू संचालन पर ध्यान दें। उन्होंने घोषणा कि वे स्वयं भी यथासंभव कक्षा लेंगे।

कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे भी बेहतर करने की आशा है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान आप सबों को मेहनत से कार्य करना है। हम समाज से जुड़कर समाज के हित में कार्य करें।

समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन महात्मा के सपनों के भारत का निर्माण करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे एनएसएस से जुड़े।

हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा कुमारी ने कहा कि हम स्वयं ज़रूरतमंदों की सेवा करने को तत्पर रहें। हम पहले स्वयं को जागरूक करें, तभी हम दूसरों को जागरूक कर सकेंगे। हम सुधरेंगे, तो जग सुधरेगा- हम बदलेंगे, जग बदलेगा।

अभिषद् सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने कहा कि समाज से जुड़ने पर ही मानव जीवन सार्थक होता है। इसलिए विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना को एक नया कार्यालय आवंटित किया गया है। उसके उद्घाटन हेतु कुलपति एवं कुलसचिव को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि जो विद्यार्थी एनएसएस शिविर में भाग ले रहे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देने में प्राथमिकता दी जाएगी।

संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में जगह-जगह एनएसएस के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों से संबंधित बोर्ड लगाए जाएँगे।

इस अवसर पर डाॅ. राजीव रंजन, डॉ. एम. के अरिमर्दन, डाॅ. वीरकिशोर सिंह, अधिषद् सदस्य रंजन यादव, शोधार्थी सारंग तनय, डेविड यादव, अमरेश कुमार अमर, सौरभ कुमार चौहान, मणीष कुमार, शांतनु यदुवंशी, अवधेश कुमार अमन, डॉ. यासमीन रशीदी, डॉ. प्रकृति, डॉ. रोहिणी, डॉ. विजया कुमारी, डॉ. जावेद अहमद, डाॅ. कुन्दन कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार अकेला, डॉ. एम. के. यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, कुमारी शुभम, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, पुनीता कुमारी, प्रज्ञा श्री, सिम्पी सिंह, दीपिका आनंद, सीमा सिंह, आरती कुमारी, मनीष कुमार, संचा कुमारी, अमित कुमार, राज कुमार राम, धीरज कुमार, बिकाश कुमार, संदीप कुमार सरदार, शिवशंकर राम, सुमित कुमार, दीपक कुमार राम, दीपक कुमार, सुमन कुमार, राजकिशोर कुमार, नीतीश कुमार रजक, आशीष यादव, रणवीर कुमार, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, गोविन्द कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, प्रद्युम कुमार, रितिक रौशन, अभिमन्यु कुमार, सूरज कुमार, हिमांशु कुमार, राजु रंजन, अमित कुमार, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।