BNMU। बीएनएमयू में होगा आईएसएसएनयुक्त शोध पत्रिका का प्रकाशन

बीएनएमयू में होगा आईएसएसएनयुक्त शोध पत्रिका का प्रकाशन

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण के निदेशानुसार शिक्षकों एवं शोधार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन का अवसर देने हेतु शीघ्र ही एक आईएसएसएन युक्त त्रैमासिक शोध-पत्रिका के प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में 23 दिसंबर, 2020 को आयोजित विद्वत परिषद् की कार्यावली संख्या-21 में निर्णय लिया जा चुका है। इसके आलोक में विश्वविद्यालय स्तर पर आईएसएसएन युक्त त्रैमासिक शोध पत्रिका के प्रकाशन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हेतु एक समिति का गठन किया गया है। प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह को इस समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्ष के अलावा समिति में 6 अन्य सदस्य होंगे। इनमें विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार सिंह, निदेशक डाॅ. एम. आई. रहमान और निदेशक एआईक्यूसी डाॅ. मोहित कुमार घोष समिति के सदस्य बनाए गए हैं। उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर समिति के सचिव होंगे। कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने इस आशय की अधिसूचना ज्ञापांक- जीएस (डीआरए-32/24)-318/21 जारी कर दी है। इसमें अनुरोध किया गया है कि यथाशीघ्र समिति की बैठक आयोजित कर शोध-पत्रिका के नाम, संपादक मंडल, परामर्श मंडल आदि का चयन कर लें और उसे कुलपति के समक्ष प्रस्तुत करें।