Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU। नियमित रूप से हो सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन : कुलपति। कुलपति ने किया औचक निरीक्षण।

*नियमित रूप से हो सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन : कुलपति*

*कुलपति ने किया औचक निरीक्षण*

विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों में नियमित रूप से रूटीन के अनुसार सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन किया जाए। सभी शिक्षक पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जाएं और यदि एक भी विद्यार्थी कक्षा में आए, तो भी पूरी तन्मयता के साथ कक्षाओं का संचालन किया जाए।

यह बात कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण के बाद विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों से कही।

कुलपति ने करीब बारह बजे प्रशासनिक भवन पहुंचे और उन्होंने वाणिज्य, अर्थशास्त्र, उर्दू, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, इतिहास, गणित आदि विभागों का निरीक्षण किया। कुलपति ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वाणिज्य के दो और अर्थशास्त्र एवं उर्दू के एक-एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

दर्शनशास्त्र के एक शिक्षक अपने प्रतिनियोजन में टी. पी. कालेज में थे। अंग्रेजी एवं हिंदी के एक-एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। समाजशास्त्र एवं इतिहास विभाग में सभी शिक्षक उपस्थित थे।

कुलपति ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से कारण पृच्छा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। सभी शिक्षक विधिवत अवकाश कु स्वीकृति के बाद ही मुख्यालय छोड़ें। अवकाश हेतु दिए गए आवेदन को अवकाश पंजी एवं उपस्थिति पंजी पर अंकित किया जाए।

कुलपति ने सभी भवनों, कक्षाओं, गेट आदि का मुआयना किया और शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निदेश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय अभियंता को टूटे हुए ग्रिल को अविलंब ठीक करने और मुख्य द्वार पर खड़े लोहे के अवरोधों को हटाने का निर्देश दिया‌।

कुलपति ने नियमित रूप से रूटीन के अनुसार कक्षाओं का संचालन करने और विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्होंने निर्देश दिया कि सीआईए का रिजल्ट परीक्षा के चौबीस घंटे के बाद प्रकाशित किया जाए और उसे विभागीय सूचनापट पर भी प्रकाशित किया जाए।

विभिन्न विभागाध्यक्षों ने कुलपति को भवनों की मरम्मत एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक सुझाव दिया। कुलपति ने सभी आवश्यक कार्यों अविलंब पूरा कराने का आश्वासन दिया।