Bihar बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की सीनेट की बैठक को संबोधित किया।‌

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की सीनेट की बैठक को संबोधित किया।‌ उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे व्यक्ति का निर्माण करना है। विश्वविद्यालय का कार्य युवा शक्ति को सही दिशा दिखाना है ताकि वे समाजोपयोगी कार्य कर सकें। उन्हें आत्मनिर्भर बनने तथा नौकरी तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनने हेतु सही मार्गदर्शन मिलना आवश्यक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 इसमें उपयोगी है।

राज्यपाल ने कहा कि हमें बिहार के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाना है ताकि यहाँ के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नही जाना पड़े।