Bihar जिलों में निरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना।

पटना, दिनांक…… आ०सं०- 04/वि0-16-45/220323 / शिक्षा विभाग अन्तर्गत मुख्यालय में पदस्थापित भा०प्र०से०, बि०प्र०से० एवं बि०शि० से० के पदाधिकारियों को सभी जिलों में निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निदेशानुसार संलग्न विवरणी के अनुसार जिला आवंटित किया जाता है।

2. निदेशानुसार सभी पदाधिकारी अगले सप्ताह में किसी भी कार्य दिवस को महाविद्यालयों का निरीक्षण प्रतिवेदन श्री दीपक कुमार सिंह, उप निदेशक, उच्च शिक्षा एवं विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिवेदन संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को एवं इसकी सूचना/प्रतिलिपि उप निदेशक (प्रशासन) शिक्षा विभाग को देने की कृपा की जाए। साथ में प्रतिवेदन की एक प्रति अपर मुख्य सचिव महोदय के आप्त सचिव को अवलोकनार्थ भेजने की कृपा करेंगे। यह निरीक्षण नए निरीक्षण प्रपत्र (जिसमें मिशन दक्ष) में अनुश्रवण की जाएगी। निरीक्षण संबंधी PPT तैयार कर आई०टी० मैनेजर को समर्पित करने की कृपा की जाए। आदेश 25.03.2024 से 30.03.2024 तक के लिए प्रभावी होगा।

3. जिन पदाधिकारियों को विभागीय स्तर से वाहन उपलब्ध नहीं है, वैसे क्रमांक 01 से 20 तक के पदाधिकारियों को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् तथा क्रमांक 21 से 41 तक के पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन निदेशालय को अधियाचना भेजकर वाहन प्राप्त करने की कृपा करेंगे।